अवैध खनन पर पुलिस की कार्यवाही, दो वाहन सीज ।

डोईवाला


डोईवाला क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है जहां भी अवैध खनन का मामला पुलिस के संज्ञान में आता है पुलिस तत्काल कार्यवाही करती जा रही है।


इसी कड़ी में आज भी  लाल तप्पड़ पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर और एक पिकअप गाड़ी को अवैध खनन करते हुए पकड़ा जिसे चौकी में लाकर सीज कर दिया गया है।


आपको बता दें कि नवनियुक्त लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज सत्येंद्र भंडारी ने जब से लालतप्पड़ चौकी में चार्ज संभाला है तब से उनके द्वारा अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दिया गया है ।जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।