04 किलोग्राम अवैध गांजा एवं दुपहिया वाहन सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार*

डोईवाला-


जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* के नेतृत्व में,व0उ0नि0 डोईवाला के निर्देशन में गठित टीम


द्वारा केशवपुरी बस्ती डोईवाला से एक अभियुक्त को आज दिनांक 16.10.20 को *04 किलोग्राम अवैध गांजा एवं दुपहिया वाहन* सहित गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त के विरुद्ध 8/20/60 Ndps act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जाएगा.!!


 


*विवरण अभियुक्त*:-


प्रमोद साहनी s/o शिवनारायण


R/0 गोदन पट्टी,मुज़्ज़फर पुर


P/s गायघाट,बिहार


 


*बरामदगी*:-


04 किलोग्राम अवैध गांजा एवं एवियेटर स्कूटर


 


*पुलिस टीम*:-


1-उ0नि0 कमलेश प्रसाद


2-काँ शशिकांत


3-काँ विकास