केशवपुरी में हुई हत्या का पुलिस ने किया 48 घंटे के भीतर खुलासा, अपराधी गिरफ्त में ।

 डोईवाला- 


दिनांक 7 नवंबर को केशवपुरी हाट बाजार के पास  हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही कर कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।


हत्यारे मृतक मनोज के साथ ही काम किया करते थे और शराब के नशे में होने के कारण आपसी विवाद के चलते उन्होंने मनोज के सर पर वार किए थे जिस कारण मनोज की मृत्यु हो गई।


पुलिस ने तत्काल ही इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल की जिसके बाद आज पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।


 


अभियुक्त गण निम्न है-


1-अंकित पुत्र वीरेंद्र हाल निवासी वर्मा टेंट हाउस केशवपुरी डोईवाला ।


2-चंद्र किशोर उर्फ पप्पू पुत्र चमन लाल गैस गोदाम के पीछे राजीव नगर डोईवाला।


 


 पुलिस टीम में रहे मौजूद


 क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार


प्रभारी निरीक्षक डोईवाला सूर्य भूषण सिंह नेगी


Ssi महावीर सिंह रावत


Si कमलेश प्रसाद गौड़


Si शांति प्रसाद चमोली


Si सत्येंद्र सिंह भंडारी


Si राजेंद्र सिंह रावत


राजकुमार


रविंद्र टम्टा


शशिकांत


विकास


हरीश उपरेती


 


सहित एसओजी देहरादून की टीम शामिल रही