डोईवाला
नेशनल हाईवे के निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री के ओएसडी ने लिया जायजा। अधिकारियों को लगाई फटकार।
डोईवाला विधानसभा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे ओवर ब्रिज एवं निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने जायजा लिया अधिकारियों को सही गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए वह कोताही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि जनवरी में कुंभ का आयोजन होना है साथ ही मुख्यमंत्री की विधानसभा में सही गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र की जनता को जहां जाम से मुक्ति मिलेगी तो वही विकास की गति बढ़ेगी इसलिए आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सही समय पर सही गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अगर बरती जाती है या गुणवत्ता के साथ कोई समझौता किया जाता है
तो संबंधित कार्यदाई संस्था पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कार्यदाई संस्था को नए साल में राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन चालू करने के भी निर्देश देते हुए 10 जनवरी की डेडलाइन तय कर दी है इससे तय है कि अब क्षेत्र की जनता के साथ साथ ही राजमार्ग पर आवागमन करने वाले यात्रियों को इस राजमार्ग के चालू होने से नए साल में एक नई सौगात मिलने जा रही है।। निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, सुनील रावत,अमोल महरोत्रा सहित कार्यदाई कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।