समाजसेवी संगीता चौहान बनी "आदवन सेवा समिति" की अध्यक्ष,

 डोईवाला

 वैश्विक आपदा  कोरोना कॉल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समाज में निभाने वाली डोईवाला क्षेत्र की समाज सेविका संगीता चौहान लगातार जनहित के कार्य कर रही हैं ।


ऐसे कार्य करने से जहां आम आदमी को एक बड़ी राहत पहुंच रही है तो वहीं निस्वार्थ सेवा करने से क्षेत्र में उनकी एक खास पहचान भी बनती जा रही है आजकल जहां लोग कुछ भी करने से पहले या तो अपनी राजनीति का स्वार्थ सिद्ध करते हैं या किसी ना किसी इच्छा की पूर्ति के लिए ही ऐसे जनहित के कार्यों में उतरते हैं लेकिन डोईवाला क्षेत्र में  संगीता चौहान ऐसा उभरता हुआ नाम है जो पूर्ण रूप से केवल जनता के लिए ही सोच रखते हुए अपना कार्य कर रही हैं उनके अंदर किसी प्रकार का लालच नहीं है कि वह जो गरीबों की मदद कर रही है ।उसका  फायदा किस रूप में उठाएं उन सब से दूर वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ  जरूरतमंदों को किस प्रकार से लाभ पहुंचा सके इस सोच को रखते हुए अपना कार्य निरंतर  बिना किसी प्रचार के करती जा रही हैं।


 उनके कई अनेकों कार्य जो ना तो  मीडिया में सुर्खियां बने ना ही कोई बैठक ना ही कोई राजनीति इन सबसे हटकर वह जरूरतमंदों को लगातार मदद पहुंचाने का कार्य कर रही हैं इस तरह के कार्य को हम सच्ची जनसेवा कह सकते हैं तो वहीं जिन जरूरतमंदों को वह फायदा पहुंचा रही हैं उससे उन्हें कोई राजनीतिक फायदा या प्रचार तो नहीं मिल रहा लेकिन उन जरूरतमंदों की दुआएं उन्हें लगातार मिल रही हैं और वह तरक्की के पथ पर लगातार आगे बढ़ती जा रही है।


 तो वहीं उन्होंने अब जरूरतमंदों की सहायता के लिए "आदवन सेवा समिति" की शुरुआत कर दी है जिसके माध्यम से अब विकलांगों को उनकी सहायता के लिए व्हीलचेयर एवं अन्य सामग्री प्रदान की जाएगी तो साथ ही अन्य जरूरतमंदों को भी लाभ पहुंचाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रही हैं उनकी इस मेहनत और लगन को देखकर यही लगता है कि अगर कुछ और लोग उनकी तरह आगे आये  तो जरूरतमंद लोगों को किसी की ओर देखना ना पड़े।

 जन सेवा के बीच संगीता चौहान कहती हैं कि जो भगवान एवं संसार में उनको दिया है वहीं आज वह जरूरतमंदों को लौटा रही हैं ऐसे कार्य करने से उन्हें खुशी मिलती है और असल में जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची सेवा है।