डोईवाला
क्रिसमस एवं नव वर्ष के बीच जंगली जानवरों के शिकार की भी घटनाएं बढ़ने लगी है।
ऐसी ही एक घटना देहरादून के बड़कोट रेंज में सामने आई है जहां पर 3 लोगों द्वारा एक नर सांभर को तार में फंसा कर मार दिया गया है वह उसके मास को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही थी।
परंतु गश्ती दल को पता चलने पर तीनो आरोपी मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए है।
वन अधिकारी केसर सिंह नेगी ने बताया कि नव वर्ष को देखते हुए वन विभाग द्वारा लगातार जंगलों में गश्त बढ़ाई गई है जिसके कारण यह मामला प्रकाश में आ पाया है तो वही तीन शिकारियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ,जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।