डोईवाला-
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है जिस कड़ी में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष द्वारा डोईवाला की सक्रिय एवं वरिष्ठ महिला नेत्री पूनम चौधरी को देहरादून जिला मंत्री महिला मोर्चा की कमान सौंपी गई है ।
पुनम चौधरी को महिला मोर्चा जिला मंत्री मनोनीत होने पर महिलाओं ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि पूनम चौधरी के नेतृत्व में महिला मोर्चा छेत्र में एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित होगा जिसका फायदा पार्टी को 2022 में मिलना तय है।
वही नवनियुक्त जिला मंत्री पूनम चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जो उन पर भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही संगठन और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और 2022 में भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस की सरकार अपना कार्य अगले 5 वर्ष भी करेगी।