डोईवाला- अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आज से क्षेत्र में गठित समिति द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत आज शुरुआत कर दी गई है जिसमें घर घर जाकर सभी का सहयोग राम मंदिर निर्माण के लिए हो इसको सुनिश्चित करते हुए संग्रह किया जाएगा जिससे एक भव्य राम मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग मिल सके।
अनुसूचित मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामकिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधी समर्पण अभियान की शुरुआत खेड़ा मंदिर वाल्मीकि बस्ती से आरंम्भ की गई जिसमें उपस्थिति कामेश रावत जिलाअध्यक्ष वि,हि,प ,
राजेन्द्र बडोनी खंड संचालक श्री बालम जी श्री रामकिशन जिला उपाध्यक्ष बिजेपी श्री विनय कंडवाल मंडल अध्यक्ष श्री सतबीर सिंह मखलोगा प्रखंड मंत्री विहिप संपूर्ण सिंह रावत मीडिया प्र भारी, अभिषेक चौहान , पंकज रावत, ईश्वर रौथांण , गणेश नगर प्रचारक , विक्रम सिंह पंवार श्री सुरेखा नंद बडोला आदि उपस्थित रहे।