राज्य मंत्री ने श्यामपुर में किया इलेक्ट्रो होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन

 डोईवाला

 राज्य मंत्री करन वोहरा ने आज श्यामपुर स्थित महात्मा मेटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ किया। 


शुभारंभ से पूर्व सेंटर संचालकों द्वारा राज्य मंत्री करन वोहरा का बुके देकर स्वागत किया गया।


 इस सेंटर में डॉ वंदना राजपूत  स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर आरपी सिंह जटिल एवं असाध्य रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे

 सेंटर का उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री करन वोहरा ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक एक कारगर और असरदार चिकित्सा पद्धति है जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे सेंटर खुलने से स्थानीय निवासियों को भी फायदा होगा।


 उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता रविंद्र बेदवाल, डॉ वंदना राजपूत, डॉक्टर आरपी सिंह,  पूर्व ग्राम प्रधान संजय पोखरियाल समेत कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।