सरकार के विकास का दावा सिर्फ जुमला - मोहित उनियाल


डोईवाला-

डोईवाला विधानसभा के हर्रावाला में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।  


2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज हर्रावाला में कार्यालय का उद्घाटन किया गया व स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया  । इसके साथ ही कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के जन्मदिन के उपलक्ष में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काट कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की । 

प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने चुनाव लडा तो उनके दृष्टि पत्र में कई वादे किए थे और अब कह रहे है कि 90% वादे पूरे कर दिए गए हैं, मगर आज मुख्यमंत्री हमे बताए की कौन से काम हुए । यह सिर्फ जनता के साथ धोखा है । पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी द्वार शुरू की गई पंचायत राज व्यवस्था को खत्म करने का काम किया जा रहा है । सरकार द्वारा विकेन्द्रीयकरण की प्रक्रिया को समाप्त करने की साजिश की जा रही है ।

पंचायत संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरूवाण ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड का इलाज कराने दिल्ली जाते हैं, उनको अपने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर विश्वास नहीं है । इस कार्यालय के माध्यम से जन जन तक पहुंचकर कांग्रेस की विचारधारा से आम जनता को जोड़ा जायेगा ।

उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद शास्त्री,कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित नेगी,कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह,नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सागर बिष्ट,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री,पंचायत संगठन जिला उपाध्यक्ष सुनील थपलियाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,सेवादल महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित,जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा,कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पंवार,प्रवीण पुरोहित,सेवादल प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष खत्री,पूर्व प्रदेश सचिव बुध देव सेमवाल,महेंद्र सिंह बुटोला,डोईवाला किसान कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद बोरा,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव मल्होत्रा,पूर्व पार्षद प्रत्याशी सुमन रानी,नीरज सिंह भंडारी,राजकुमार,राजन थापा, डोईवाला सभासद बलविंदर सिंह,धन सिंह पंवार,यशवंत नेगी,मंजीत रावत,मनीष यादव,राजन थापा,शशि पाल राणा,नीरज,प्रकाश नेगी,सागर सेमवाल,तेजेंदर सिंह रावत,मंजीत नेगी,लखवीर सिंह,आरिफ अली,सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे ।