डोईवाला
डोईवाला के सत्तिवाला में शिव शक्ति मंदिर के दूसरी तरफ एक पुराना पेड़ बारिश और तेज हवा में धराशायी हो गया
गनीमत रही कि पेड़ की चपेट में कोई राहगीर, बच्चे नही आये जबकि जहां पेड़ गिरा है वहाँ अक्सर बच्चे खेलते रहते है और यह पेड़ बिजली की तारों पर गिरा जिससे बिजली की तारे भी छतिग्रस्त हो गई और पेड़ के दूसरी साइड में गिरने से मंदिर को भी कोई नुकसान नही पहुंचा है ग्रामीणों का कहना है कि अभी तीन पेड ओर है जिनका गिरने का खतरा बना रहता है ओर उन्होंने वन विभाग से पहले भी लिखित में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई अब ग्रामीणों का कहना है कि तीन पेड़ जो खतरे का सबब बने है उन्हें काटने की आवश्यकता है।
पेड़ो के दूसरी तरफ पंडित हीरा लाल , ओमप्रकाश , सत्य प्रकाश, दूर बहादुर का मकान है और मंदिर पर भी पेड़ो के गिरने का खतरा मंडराता रहता है । वहीँ मंदिर समिति से जुड़े नरेश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, उदय सिंह, अशोक कुमार, मदन लाल, कुलदीप सिंह सुखदेव सिंह ने भी वन विभाग से पेड़ो को कटवाने की मांग की है ।