डोईवाला-
आज वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्रहमपुरी बस्ती में योजना का शुभारंभ विधायक विनोद चमोली की अध्यक्षता में किया गया ।
डिजिटल योजना के अंतर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा देहरादून के नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत इस योजना का लाभार्थियों को डिजिटल राशन कार्ड का वितरण कर शुभारंभ किया गया।
मौके पर जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से श्री विभूति जुयाल जिला पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय उपस्थित रहकर संचालन किया गया l उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत देहरादून के नगरीय क्षेत्र में ब्रह्मपुरी वार्ड के अंतर्गत उपभोक्ताओं को राशन कार्ड वितरित किए गए शेष क्षेत्रों में भी राशन कार्ड शहर की दुकानों पर पुराना राशन कार्ड एवं निर्धारित शुल्क अदा कर उपभोक्ता अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकेंगे विभाग की ओर से जनपद देहरादून के समस्त उपभोक्ताओं हेतु राशन कार्डो का प्रिंटिंग कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
समारोह पर क्षेत्रीय पार्षद सतीश कश्यप , महानगर उपाध्यक्ष धर्मपाल रावत, युवा भाजपा नेता लोकेश सकलानी आदि मौजूद रहे l