परम हिमालय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

 डोईवाला


परम हिमालयन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित कालेज  के ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया।



समापन अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री करन बोहरा ने दोनों विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ ही मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।



 आपको बता दें कि आज फाइनल मैच तेलीवाला  व डोईवाला के बीच खेला गया।


 जिसमें डोईवाला की टीम द्वारा 74 रनों का टारगेट तेलीवाला की टीम को दिया गया जिस पर तेलीवाला की टीम लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई और 27 रन से मैच हार गई ।



 तीन विकेट लेकर नितिन सिंगारी  मैन ऑफ द मैच  व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब परवेज को मिला।


 समापन अवसर पर भाजपा नेता विक्रम नेगी महामंत्री पंकज शर्मा सहित स्थानीय ग्रामीण एवं कॉलेज के प्रबंधक मौजूद रहे।