डोईवाला-
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज पहले देहरादून पहुंच कर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को डिबेट के लिए बुलाया था जहां पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक नहीं पहुंचे उसके बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के ग्राम जीवन वाला में पहुंचे जहां उन्होंने जीवन वाला स्कूल प्रायमरी स्कूल की खस्ता हालत बिल्डिंग का निरीक्षण किया व सरकार के विकास की तुलना इस स्कूल से की।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की विधानसभा का सुगम क्षेत्र का स्कूल की अगर ऐसी हालत है तो अन्य जनपदों की सरकारी स्कूलों की हालत कैसी होगी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि जानबूझकर सरकारी स्कूलों को खस्ताहाल किया जा रहा है जिससे कि सरकारी स्कूल बंद हो और प्राइवेट स्कूलों को इसका फायदा मिले ।
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया पहले भी स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में डोईवाला अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने पर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठा चुके हैं और उनके तेवरों से यही लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव में किस तरह से उतरने जा रही है।