डोईवाला -
मारखम ग्रांट के धरमुचक गांव में उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की महिलाओं को अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया 7 दिन तक चले इस प्रशिक्षण
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत संकल्प है इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत महिलाएं घर पर रहकर अपनी आजीविका को बढ़ा सकती हैं और खाली समय का सदुपयोग भी किया जा सकता है उन्होंने कहा क्षेत्र के सभी लोगों को स्वरोजगार की तरफ ध्यान देना चाहिए जिससे उनकी आय में वृद्धि हो।
इस अवसर पर लगभग 30 महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष राजकुमार, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, परमिंदर सिंह, पूर्व प्रधान राजकुमार पुंडीर, जरनैल सिंह, प्रताप सिंह बिष्ट समेत अनेक लोग मौजूद थे।