सोलर फेंसिंग से मिलेगी ग्रामीणों को हाथियों की आवाजाही से निजात

 डोईवाला

 लछीवाला रेंज अंतर्गत बक्सर वाला क्षेत्र में विगत काफी समय से हाथियों की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को आज वन पंचायत सलाहकार  परिषद उपाध्यक्ष करन वोहरा के प्रयासों से राहत मिली।


 2 दिन पूर्व ही राज्य मंत्री करन वोहरा को  ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या से अवगत कराया था जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्होंने वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून को इस समस्या के निदान के लिए सोलर फेंसिंग लगाने के लिए निर्देशित किया था जिसके बाद वन प्रभागीय अधिकारी देहरादून द्वारा रेंजर नत्थी लाल डोभाल को लगभग 3 किलोमीटर क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसको आज शुरू कर दिया गया है।


कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री करन बोहरा ने आज रेंजर नत्थी लाल डोभाल की उपस्थिति में सोलर फेंसिंग लगाने की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू कर दि जिसे लगभग 1 सप्ताह मैं यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।


इस कार्य के पूर्ण होने के बाद स्थानीय किसानों को राहत मिलना तय  है ।

स्थानीय किसानों ने भी राज्यमंत्री एवं वन विभाग के रेंजर नत्थी लाल डोभाल का धन्यवाद अदा किया है।

 कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान पंकज रावत, संजय वर्मा, समस्त ग्रामीण समेत वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।