देहरादून/डोईवाला-
लच्छीवाला टोल बैरियर पर स्थानीय व्यक्तियों को टोल टैक्स से छूट की मांग को लेकर आज कांग्रेश का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में देहरादून स्थित परियोजना अधिकारी पंकज मौर्य को बसंत बिहार फेस-1 कार्यालय NHAI जाकर ज्ञापन सौंपा।
गौरव चौधरी ने NHAI के अधिकारियों को बताया कि लछीवाला में लगाए जा रहे हैं टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों से टोल टैक्स ना लगाने के संबंध में कांग्रेस पार्टी व स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा के आगे पिछले दिनों प्रदर्शन किया था। जिसमें आप लोगों से निवेदन किया था की 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों से टोल टैक्स ना लिया जाए।
परंतु आप लोगों के द्वारा एक रेट लिस्ट जारी की गई जिसमें 20 किलोमीटर की परिधि मैं रहने वालों के लिए ₹275 का पास बनाने की बात कही गई । व साथ ही uk07 वाली गाड़ियों के लिए यह सुविधा दी जाने की बात कही। जिसमें कांग्रेस पार्टी व स्थानीय लोगों को घोर आपत्ति है।
मांग कि पहले तो सभी के लिए टोल टैक्स फ्री करें क्योंकि यह क्षेत्र किसान बाहुल्य है और 20 किलोमीटर की परिधि में अधिकतम वह लोग रहते हैं जो टिहरी डैम से विस्थापित होकर यहां पर आकर बसे हैं। इसलिए इस परिधि में आने वाले लोगों के ऊपर टैक्स लगाया जाना न्यायोचित नहीं होगा।
दूसरी बात भानियावाला व डोईवाला क्षेत्र में रहने वाले लोगों की गाड़ी का नंबर uk07 के साथ-साथ यूके14 भी है जो ऋषिकेश आरटीओ के द्वारा जारी हुए हैं। इसलिए इस परिधि में रहने वाले किसानों के लिए टोल टैक्स फ्री किया जाए और 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले यूके 07 यूके 14 के नंबरों वाली गाड़ियों के लिए पास में और ज्यादा मासिक छूट दी जाए। अन्यथा हम लोगों को पुनः टोल टैक्स को रोकने के लिए धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।
ज्ञापन देने में मनोज नौटियाल अध्यक्ष गन्ना समिति डोईवाला, गौरव मल्होत्रा सभासद नगर पालिका डोईवाला, भारत भूषण कौशल सभासद प्रतिनिधि नगर पालिका डोईवाला, संजय खत्री सभासद प्रतिनिधि नगर पालिका डोईवाला, सागर बिष्ट अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नत्थनपुर आदि मौजूद रहे।