भानियावाला में हुई चोरी में डोईवाला के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

डोईवाला- 

वादी उत्तम सिंह पंवार पुत्र स्व श्री सूरत सिंह निवासी दुर्गा चौक आदर्शनगर जौलीग्रांट  डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा दिनांक 22.02.2021 को एक तहरीर बावत अज्ञात चोरों द्वारा वादी की दुकान का ताला तोडकर बादाम के पैकेट/चोकलेट के डिब्बे व क्लासिक सिगरेट की डिब्बियां व एक लाल रंग की स्टीकर मशीन नं0 mx5500 व अन्य नगदी चोरी करने के  सम्बन्ध में दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 35/21 धारा /457380 भादवि बनाम अज्ञात  पंजीकृत किया गया । तफ्तीश उ0नि0 दिनेश चमोली द्वारा सम्पादित की गई । जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये उपरोक्त घटना के अनुक्रम में  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के पर्यवेक्षण में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला  सूर्य भूषण सिंह नेगी  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । 

उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पडताल, पूर्व में चोरी/नकबजनी में जेल गये अभियुक्तों से पूछताछ कर व उक्त सम्बन्ध में सुरागरसी/पतारसी की गई तथा  मुखबिर की मदद से अभियुक्तगण 1. शिवम पुत्र सूरज थापा निवासी शिव मन्दिर के पास लच्छीवाला उम्र 23 वर्ष 2. सिद्दार्थ पुत्र अनसूया प्रसाद निवासी ज्ञान विहार डोईवाला उम्र 19 वर्ष  मय माल 01 सरिया घटना में प्रयुक्त, एक तमंचा व नगद 2500/- , 10 सिगरेट की डब्बी, व स्टीकर मशीन एक बादाम का पैकेट आज दिनांक 23.02.2021 को संगम स्कूल के पास संगतियावाला  से गिरफ्तार किया गया । 

1. बरामदा तमंचा के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 37/21 धारा 25 शस्त्र अधि बनाम शिवम थापा पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम व पते –

***********************************

1. शिवम पुत्र सूरज थापा निवासी शिव मन्दिर के पास लच्छीवाला उम्र 23 वर्ष 

2. सिद्दार्थ पुत्र अनसूया प्रसाद निवासी ज्ञान विहार डोईवाला उम्र 19 वर्ष 

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास

***********************************

2. मु0अ0सं0 183/19 धारा 457/380 भादवि बनाम शिवम थापा

3. मु0अ0सं0 37/21 धारा 25 शस्त्र अधि बनाम शिवम थापा

4. मु0अ0सं0 35/21 धारा 457380/411 भादवि बनाम शिवम थापा व सिद्दार्थ

 


शेष अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है । 


बरामदगी का विवरण-

*************************

1. 01 सरिया घटना में प्रयुक्त, 

2. एक तमंचा देशी 12 बोर

3. नगद 2500/- , 

4. 10 सिगरेट की डब्बी, 

5. 01 स्टीकर मशीन 

6. एक बादाम का पैकेट 


माल मशरूका का मूल्य-15,000 रूपये अनुमानित

माल बरामदगी का मूल्य- 15,000/- रूपये अनुमानित

पुलिस टीम के नाम- 

***********************

1. प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी

2.व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत

3. उ0नि0 दिनेश चमोली (विवेचक)

4. हेकानि0प्रो0 55 राजकुमार

5. कानि0 232 देवेन्द्र सिंह 

6. कानि0 109 रविन्द्र टम्टा

7. कानि0 993 नापु कुलदीप

8. कानि0 683 नापु रोहित वर्मा