डोईवाला
वादी सुभाषपाल पुत्र चमेला सिंह निवासी धर्मुचक डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा दिनांक 25.02.2021 को एक तहरीर बावत अज्ञात चोरों द्वारा वादी का ट्रेक्टर संख्या UK16CA-0959 महिन्द्रा 575 चेचिस नं0 JKBA03248 व इंजन नं0 JKBE03248 घर के बाहर से चोरी करने के सम्बन्ध में दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 39/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । तफ्तीश उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत के सुपुर्द की गई । जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये उपरोक्त घटना के अनुक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के पर्यवेक्षण में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला / व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पडताल, पूर्व में वाहन चोरी/नकबजनी में जेल गये अभियुक्तों से पूछताछ कर व अन्य थानों/जनपदों से समन्वय स्थापित किया गया । उक्त सम्बन्ध में सुरागरसी/पतारसी की गई तथा मुखबिर की मदद ली गई जिस पर पुलिस चौकी कुमाल्डा जनपद टिहरी गढवाल पुलिस की मदद से सुरागरसी व पतारसी/मदद से अभियुक्तगण 1. तनवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश 29 वर्ष 2. बलराम सिंह पुत्र आदेश सिंह निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर उम्र 21 वर्ष 3. राहुल कुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी फतेहपुर डोला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष 4.रामवीर पुत्र शिव कुमार निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष एवं 5.सचिन सैनी पुत्र सेठपाल निवासी सुखेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उम्र 23 वर्ष को पुलिस चौकी कुमाल्डा जनपद टिहरी गढवाल के पास से मय चोरी किये गये ट्रेक्टर सहित दिनांक 26.02.21 को गिरफ्तार किया गया । बरामदा ट्रैक्टर व गिरफ्तार अभियुक्तगणों के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411/34 भादवि की बढोतरी की गई । अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम व पते –
***********************************
1. तनवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश 29 वर्ष
2. बलराम सिंह पुत्र आदेश सिंह निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर उम्र 21 वर्ष
3. राहुल कुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी फतेहपुर डोला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
4. रामवीर पुत्र शिव कुमार निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
5. सचिन सैनी पुत्र सेठपाल निवासी सुखेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उम्र 23 वर्ष
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास
***********************************
1. मु0अ0सं0 348/17 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना नेहरूकालोनी बनाम रामवीर
2. मु0अ0सं0 308/17 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली डोईवाला बनाम सचिन सैनी
शेष अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण-
ट्रेक्टर संख्या UK16CA-0959 महिन्द्रा 575 चेचिस नं0 JKBA03248 व इंजन नं0 JKBE03248
माल मशरूका का मूल्य- 7-8 लाख रूपये अनुमानित
माल बरामदगी का मूल्य- 7-8 लाख रूपये अनुमानित
पूछताछ का विवरण –
दौराने पूछताछ अभियुक्त सचिन सैनी पुत्र सेठपाल ने बताया कि मैं ग्राम सुखेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं मेरी उम्र 23 वर्ष है यहां डोईवाला केशवपुरी में देवेन्द्र के मकान में किराये पर रहता हूं मेरी शादी नहीं हुई है मैं सैटरिंग का काम करता हूं तथा राहुल बिजली फिट्ग का काम करता है । राहुल से मेरी दोस्ती यहीं डोईवाला में काम करने के दौरान हुई थी राहुल भी सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है । हमारी दोस्ती बलराम, रामवीर व तनवीर के साथ सेटरिंग का काम करते हुई थी । रामवीर ने हम लोगों को बताया कि इस काम करने में कोई मुनाफा नहीं है कोई बडा काम करते हैं फिर हमने एक साथ मिलकर बडे काम करने की योजना बनाई जिसमें रामवीर ने कहा कि ट्रेक्टर काफी मंहगा होता है ट्रेक्टर चोरी की योजना बनाते हैं फिर मैने, राहुल, रामवीर, तनवीर व बलराम ने करीब 4 दिन पहले डोईवाला के आगे धर्मुचक रोड पर रैकी करी धर्मुचक में एक मकान के बाहर हमें एक ट्रेक्टर बुग्गी सहित दिखाई दिया फिर हमने उसकी दो बार रैकी की वह ट्रेक्टर बुग्गी सहित वहीं खडा मिला फिर हम पांचों लोगों ने मिलकर दिनांक 24.02.2021 की रात्रि करीब 1230 बजे उस घर पर पहुंचकर ट्रेक्टर से बुग्गी को अलग किया तथा धक्का मारकर थोडा आगे ले जाकर ट्रेक्टर स्टार्ट किया तनवीर ने ट्रेक्टर चलाया तथा बलराम उसके साथ ट्रेक्टर पर बैठ गया तथा तथा मैं रामबीर व राहुल, राहुल की मोटर साईकिल UA07P-9234 पर बैठकर उनके पीछे-पीछे देखते हुए दुधली रोड से होते हुए रिस्पना पुल से होते हुए गोरखपुर फाटक होते हुए रायपुर रोड पहुंचे वहां पर ट्रेक्टर खडा किया तथा कुल देर वहां पर रूके उसके बाद हमने योजना बनाई कि ट्रेक्टर को लेकर रायपुर रोड से कुमाल्डा होते हुए टिहरी गढवाल में प्रवेश करने के बाद ट्रेक्टर को जंगल में कहीं छुपा देंगे तथा फिर टैक्टर को कहीं बेच देंगे इसके बाद हम लोग इसी प्रकार आगे जा रहे थे कि कुमाल्डा चौकी पर चैकिंग के दौरान हम लोग ट्रेक्टर सहित पकडे गये साहब हमसे गलती हो गई है हमें माफ कर दो । इसके पश्चात तनवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर उम्र 29 वर्ष, बलराम पुत्र आदेश सिंह निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर 21 वर्ष, राहुल कुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी फतेहपुर डोला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष, रामवीर पुत्र शिव कुमार निवासी बहलोलपुर थाना सिन्धोली जिला शाहजहांपुर उम्र 25 वर्ष द्वारा भी अभियुक्त सचिन सैनी के बयानों का समर्थन किया गया । आज आपके द्वारा हमें पकड लिया गया साहब हमसे गलती हो गई हमें माफ कर दो ।
पुलिस टीम के नाम-
***********************
1. श्री अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक सदर
2. व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत कोतवाली डोईवाला
3. उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड कोतवाली डोईवाला
4. उ0नि0 विपन कुमार जनपद टिहरी गढवाल चौकी कुमाल्डा
5. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत (विवेचक) कोतवाली डोईवाला
6. कानि0 232 देवेन्द्र सिंह कोतवाली डोईवाला
7. कानि0 109 रविन्द्र टम्टा कोतवाली डोईवाला
8. कानि0 1नापु मनोहर सिंह चौकी कुमाल्डा टिहरी गढवाल
9. कानि0 122 नापु कुलदीप बगासी चौकी कुमाल्डा टिहरी गढवाल
10. कानि0 232 शूरवीर सिंह नेगी चौकी कुमाल्डा टिहरी गढवाल
11. कानि0 1686 अमित कुमार कोतवाली डोईवाला
12. कानि0 1685 विजय कुमार कोतवाली डोईवाला