डोईवाला
डोईवाला के लच्छीवाला में लगे टोल प्लाजा में स्थानीय व्यक्तियों को छूट के संबंध में तमाम तरह की अफवाहों के बीच आज टोल प्लाजा संचालित करने वाली रिद्धि सिद्धि कंपनी के संचालक द्वारा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल व भाजपा नेता विक्रम नेगी की मौजूदगी में घोषणा की गई कि 1 मार्च से स्थानीय प्राइवेट वाहनों को फ्री आवागमन की सुविधा मिलेगी।
यह सुविधा लेने के लिए उन्हें अपने वाहन में फास्ट टैग लगवाना अनिवार्य होगा तो वहीं उन्हें अपनी गाड़ी की आरसी और डोईवाला विधानसभा का वोटर पहचान पत्र साथ में लाना होगा जिसके बाद उनकी केवाईसी की जाएगी और उन्हें मार्च माह से यह सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।
आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों को टोल प्लाजा में फ्री आवागमन की सुविधा दी गई थी लेकिन तत्काल ही व्यवस्था न बन पाने के कारण कई लोगों ने इस और कई भ्रांतियां फैला ने शुरू कर दी थी जिस पर आज भाजपा नेताओं की मौजूदगी में टोल प्लाजा संचालित करने वाली कंपनी ने अपनी बात रख इसमें स्थिति साफ कर दी है की डोईवाला विधानसभा के स्थानीय लोगों को प्राइवेट वाहनों में फ्री आवागमन की सुविधा दी जाएगी।