[7.60 ग्राम स्मैक(हेरोइन) के साथ एक व्यक्ति,तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार]*

डोईवाला- 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार  जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने  हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी सदर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* द्वारा थाना क्षेत्र में *अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा* करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। 


 

    इसी क्रम में आज हर्रावाला चौकी प्रभारी अजय रावत के नेतृत्व में  दिनाँक 19.02.2021 को सेंट्रो कार से तस्करी करते हुए 7.60 ग्राम स्मैक(हेरोइन) के साथ अभियुक्त नितिन वर्मा पुत्र स्व श्री नारायण सिंह वर्मा निवासी चकसा नगर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष को चेकिंग के दौरान हरावाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।  अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला में धारा 8/21/60 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


*[नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त]*

नितिन वर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री नारायण सिंह वर्मा निवासी चकसा नगर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष।


*[बरामद माल]*

*1-* 7.60 ग्राम स्मैक

*2-* सेंट्रो कार संख्या यू ए 07 डी 7215


*[पुलिस टीम]*

*1-* उप नि.अजय रावत चौकी प्रभारी हरावाला, कोतवाली डोईवाला।

*2-* आरक्षी दीपक नेगी

*3-* आरक्षी सहवान अली