Good work करने पर कोतवाल सहित पुलिस टीम का सम्मान।
डोईवाला।
डोईवाला नगर के व्यस्त चोक पर रस्सी व्यापारी गुलशन कुमार से तीन दिन पहले 10 फ़रवरी को पिस्तौल की नोक पर हुई लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को व्यापारीयो ने
डोईवाला व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश वासन महामंत्री सुबोध जिंदल के साथ व्यापारी नेता और वार्ड सभासद गौरव मल्होत्रा, समाजसेवी ईश्वर चंद्र अग्रवाल के साथ तमाम व्यापारियों ने व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करने पर सीओ सदर अनुज कुमार ,कोतवाल सूर्य भूषण नेगी के साथ एसएसआई महावीर रावत, उप निरीक्षक कमलेश गॉड ,देवेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम का फूल मालाओं से अभिनंदन किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए पुलिस के good work की तारीफ की।
कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने कहा पुलिस आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है। बस किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गति विधि की सूचना तत्काल पुलिस को जरूर दे।
स्वागत समारोह में मुख्य रूप सेअध्यक्ष रमेश वासन , कमल अरोड़ा , सुबोध जिंदल, गौरव मल्होत्रा, अंकुर गुप्ता , ईश्वर अग्रवाल, मनीष नारंग, निशू सिंगल, विवेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।