डोईवाला
डोईवाला विधानसभा के थानों न्याय पंचायत अंतर्गत थानों- धारकोट मार्ग को बनने की जनता की बहुत पुरानी मांग पर मुख्यमंत्री पूर्व में ही सहमति दे चुके हैं।
जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर मार्च माह में इस सड़क मार्ग को बनाने के निर्देश दिए गए हैं।इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश ने इस सड़क को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि थानों न्याय पंचायत के विभिन्न मार्गों की स्वीकृति मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दी जा चुकी है जिसमें मार्च माह में अधिकतर सड़कों का निर्माण कार्य कर लिया जाएगा जो मार्ग स्वीकृत हैं उसमें अगर कोई अपनी राजनीति चमकाना चाहता है तो उसके लिए स्वतंत्र है सरकार हर गांव तक सड़क बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार डोईवाला विधानसभा के साथ-साथ प्रदेश की चिंता कर रहे हैं डोईवाला विधानसभा आदर्श विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है।
अधिक जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के सहायक अभियंता दिनेश सिन्धवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थानों - धारकोट मार्ग लगभग 9 किलोमीटर मार्च के पहले सप्ताह में बनाना शुरू कर दिया जाएगा इसमें से 3 किलोमीटर केंद्र सरकार एवं 6 किलोमीटर राज्य सरकार के सहयोग से यह मार्ग बनाया जाएगा इस मार्ग के बन जाने से हजारों की आबादी को लाभ मिलना तय है।