देहरादून/डोईवाला-
कल 15 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के भव्य स्वागत के लिए भाजयुमो ने ताकत झोंक दी है। आज जिला कार्यालय सभागार देहरादून में जिला अध्यक्ष भाजयुमो प्रदीप नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा संगठन के कार्यक्रमों में युवा मोर्चा की भूमिका सदैव अग्रणी रही है कल होने वाले स्वागत कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ता भारी तादाद में प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा बाइक शामिल होगी जिसमें जिला देहरादून से 1,000 से अधिक बाइक शामिल होगी। लटवाल द्वारा नई जिला कार्यकारिणी व मण्डल अध्यक्षों का स्वागत भी किया गया।
युवा मोर्चा जिला प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री संजय तोमर व चिराग गुलेरिया ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, प्रदेश मंत्री दिव्या राणा, विपुल मंडोली,भावना, संजीव चौहान, संजय चमोली, गुरप्रीत सिंह, बालम बिष्ट ,अमन कुकरेती ,प्रकाश कोठारी, गुरजीत सिंह, सोनू गोयल, नरेश रावत प्रिंस रावत, रवि राणा, राहुल पुंडीर, शुभांकित रावत सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे