पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर होली की धूम, कार्यकर्ताओ ने की शिरकत

 डोईवाला

पूर्व मुख्यमंत्री एवं डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर आज होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र पवार भी मौजूद रहे व कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली गई पूर्व मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर गुलाल लगाया ।


 वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह पवार ने कहा कि होली का पर्व आपसी मतभेद भुलाकर प्यार का पर्व है इस दिन लोग अपने आपसी मतभेद भुलाकर रंगों में घुल जाते हैं और गुजिया की मिठास में अपने पुराने गिले-शिकवे दूर कर नए जीवन की शुरुआत करते हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव करते हुए होली का पर्व मनाया जा रहा है ।


साथ ही उन्होंने डोईवाला से आए भाजपा कार्यकर्ताओं को भी आश्वस्त किया कि डोईवाला विधानसभा का विकास निरंतर जारी रहेगा और कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

डोईवाला से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से दीवान सिंह रावत विजय भट्ट महिला नेत्री गीतांजलि रावत अनिल तीर्थ वाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे