डोईवाला-
आर्य समाज जौलीग्रांट द्वारा होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान देहरादून से आए भजन गायक नवनीत गुप्ता जी ने अपने भजनों द्वारा समा बांधा। तबले में संगत ओम प्रकाश भारद्वाज जी द्वारा दी गई। इस दौरान नवनीत गुप्ता जी द्वारा पायोजी मैंने राम रतन धन पायो, व वन वन ढूंढत जायो रे आदि भजनों के साथ होली गीतों से महफिल सजाई ।
कार्यक्रम में परवादून जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चौधरी व कांग्रेस के प्रदेश सचिव सागर मनवाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान आर्य समाज के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि होली का त्योहार भारत का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है जिसे शांति और सद्भाव से मनाया जाना चाहिए।
आदर्श संस्था के सचिव हरीश कोठारी ने भी होली के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आर्य समाज के संयोजक केसर सिंह मंत्री हरिश्चंद्र कोहली उपाध्यक्ष वीरेंद्र मनवाल जयप्रकाश पाल कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह पुंडीर सभासद ईश्वर सिंह रौथान सभासद विनीत मनवाल, सभासद राजेश डोभाल, प्रकाश कोठारी, देवेंद्र सिंधवाल राकेश शर्मा, घनश्याम शर्मा स्वदेश मोहन तिवारी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनदीप बजाज राजेश कुमार संदीप कुमार आदि सम्मिलित थे।