डोईवाला -बी0एस0एफ0 इंस्टीट्यूट एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग देहरादून के तत्वाधान में सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम के प्रशिक्षु अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों का साहसिक जोखिम तथा आपदाओं से निपटने हेतु प्रशिक्षण का समापन कमांडेंट महेश कुमार नेगी द्वारा बी आई ए ए टी डोईवाला में किया गया।
संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि यह प्रशिक्षण दिनांक 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चला इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्हाइट वॉटर राफ्टिंग मरीन ड्राइव ट्रैकिंग रिवर क्रॉसिंग रॉक क्लाइंबिंग कॉन्फिडेंस जम्प एवं अन्य संबंधित विषयों के अलावा पर्यावरण तथा जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस ट्रेनिंग देहरादून के माउंट नेरिंग राफ्टिंग टीम के इंस्ट्रक्टर एवं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के माउंटेन पर्यावरणविद द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के इन संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला गया।
तो वही कमांडेंट नेगी द्वारा एडवेंचर ट्रेनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पहुंचे प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा एडवेंचर तथा रेस्क्यू के गुर सिखाए जाते हैं ताकि बीएसएफ की कठिन सेवा परिस्थितियों तथा देश में होने वाली किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा जैसे केदारनाथ त्रासदी जम्मू एवं कश्मीर त्रासदी एवं भूकंप जैसी आपातकालीन राज्यों के दौरान राहत कार्यों हेतु कारगर साबित हो सके और अधिक से अधिक जनमानस को बचाया जा सके।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी के अतिरिक्त द्वितीय कमान अधिकारी सुनील सोलंकी डिप्टी कमांडेंट आर एन भाटी डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार चौहान डिप्टी कमांडेंट मनोज सुंद्रियाल डिप्टी कमांडेंट पी के जोशी एसके त्यागी पुनीत तोमर अरुण रतूड़ी पवन सिंह पवार उपेंद्र यादव शहीद सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम से आए अधिकारी एवं इंस्ट्रक्टर आदि मौजूद रहे।