डोईवाला- कालूवाला से जौलीग्रांट होकर निकलती सिंचाई विभाग की नहर में पिछले महीने मार्च में ही पानी सूख जाने की वजह से सिंचाई का संकट पैदा हो गया था। जिसके लिए क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी देहरादून व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई थी।
जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल द्वारा मौके पर पहुंचकर सिंचाई विभाग की इस नहर के हेड में कार्य शुरू करवाया गया जिसके फलस्वरूप आज सिंचाई विभाग कि नहर में पानी आना शुरू हुआ। जिसके लिए किसानों ने जिलाधिकारी देहरादून व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल सहायक अभियंता खुशवंत सिंह चौहान व अवर अभियंता आशीष यादव का धन्यवाद प्रकट किया।
क्षेत्रीय किसान वह गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि नहर पर पानी शुरू होने से कम से कम अप्रैल के महीने में किसानों को सिंचाई का पानी मिल पाएगा। क्योंकि मार्च महीने में इस नहर का पानी बिल्कुल सुख गया था और किसानों के सामने पंद्रह सौ बीघा भूमि पर सिंचाई का संकट पैदा हो गया था। बारिश ना होने की वजह से नहर के हेड में पानी का जलस्तर काफी कम हो गया था, साथ ही नहर का हेड ऊपर होने की वजह से नहर में पानी पहुंचना कठिन हो गया था। सिंचाई विभाग के प्रयास से आज यह संभव हो पाया है।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों में जोगिंदर पाल, जयप्रकाश पाल, तेग सिंह सोलंकी, पंकज रावत ग्राम प्रधान, सभासद नरेश मनवाल देवेंद्र सिंधवाल सुधीर रावत, राधेश्याम वर्मा, सुशांत सिंधवाल, आशीष मनवाल, मनु पुंडीर, भोपाल सिंह, धर्म सिंह कृषाली, नीरज कृषाली, फतेह सिंह नेगी, धन सिंह सोलंकी, आदि किसान मौजूद थे।