आंदोलनरत कर्मचारियों को मिला कांग्रेस का साथ

 डोईवाला

 जौली ग्रांट एयरपोर्ट  पर चल रहे इंडिगो कंपनी के कर्मचारियों के धरने को आज कांग्रेस ने अपना समर्थन देते हुए उनकी जायज मांगों का समर्थन किया है तो वहीं उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी हर लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ हैं।


 आपको बता दें कि कल से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर इंडिगो कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारी अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिस पर  कंपनी द्वारा 1 सप्ताह में उनकी समस्या के समाधान का वादा किया गया था परंतु आज कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कार्य करने के लिए अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया।

 जिस पर आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उनकी हर जायज मांग के समर्थन का भरोसा दिलाया साथ ही अधिकारियों को चेताया है कि यदि स्थानीय बेरोजगारों का अहित किया गया तो कांग्रेस आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी उन्होंने कहा कि सरकार नए रोजगार तो नहीं दे रही है साथ ही जो रोजगार कर रहे हैं उनका भी उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके साथ कांग्रेस नेता मोहित उनियाल,सागर मनवाल भी साथ रहे।