डोईवाला /देहरादून- लच्छीवाला रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में 4 दिन पूर्व जंगल में आग लगाने के आरोप में पकड़े गए इरशाद पुत्र फुल्लू व नौशाद पुत्र इरशाद दोनों निवासी नवादा (हरिपुर) देहरादून को रंगे हाथों पकड़ा गया था ।वन विभाग के अनुसार दोनों की कोरोना संक्रमण की जांच कराने के पश्चात वे दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
लच्छीवाला क्षेत्र के रेंजर घनानंद उनियाल ने बताया कि कोरोना पोसिटिव होने के फल स्वरुप जेल के अधिकारी द्वारा भी कारावास करने हेतु आना कानी की गई किंतु वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला के अथक प्रयासों से माननीय न्यायालय द्वारा दोनों कोरोना पॉजिटिव अपराधियों को कारावास में रखने हेतु तथा अभिरक्षा में रखने हेतु वारंट जारी कराया गया।
उसके पश्चात दून हॉस्पिटल के करोना विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में पुनः कोरोना पॉजिटिव की जांच करने के उपरांत अपराधियों को कारावास में रखने तथा करोना की स्पेशल सेल बनाकर कारावास में सलाखों के पीछे करवाया गया इस प्रकार का यह पहला मामला है जब कि जंगल में आग लगाने पर किसी कोरोना पॉजिटिव अपराधी को भी जेल भेजा गया है।
इस प्रकार वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल व उनके स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही करने व जेल कराने पर उच्चाधिकारियों व आम जनता में काफी प्रशंसा की जा रही है क्योंकि इस प्रकार की कार्यवाही से वनों में आग लगाने वाले अपराधियों पर अंकुश लगेगा इसका संदेश भी दूर-दूर तक जाएगा व जंगलों में आग लगाने वालों को किसी प्रकार से भी वन विभाग छोड़ेगा नहीं।