अंधेरे में रहकर भी दुनिया को उजाला दिखा रहे बाबा साहब


डोईवाला-  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया में भी  अपनी एक अलग पहचान बनाई और देश का संविधान रचियता की उपाधि लेकर दबे कुचले गरीबों कि हमेशा मदद करते आए इसके लिए आज भी देश का हर नागरिक उनका सम्मान करता है उनके रचित संविधान से आज भारत लोकतांत्रिक देश बन पाया है आज हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार मिला है जिसमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


 डोईवाला  में भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से एक पार्क का निर्माण कराया गया है जो अब नगर पालिका क्षेत्र में आता है, जहां बाबा साहब की प्रतिमा भी लगाई गई है जिससे क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है यहां तमाम लोग आकर पार्क में भ्रमण कर बाबा साहब के दर्शन करते हैं ।

लेकिन खास बात यह है  की दुनिया को  उजाले की रोशनी दिखाने वाले संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा में एक अदद लाइट भी लगाने की नगर पालिका ने जहमत नहीं उठाई इस कारण यहां दिन ढलते ही अंधेरा छा जाता है लेकिन किसी ने भी इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया  यदि दिया भी है तो उसके बावजूद भी कई वर्ष इस  पार्क के निर्माण के बावजूद भी यहां उजाले की रोशनी नहीं पहुंच पाई है।

 यह बड़े दुख की बात है कि इस दुनिया को उजाले की रोशनी देने वाले संविधान निर्माता को नगर पालिका क्षेत्र में होने के बावजूद भी अंधेरे में  रहना पड़ रहा है सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण कौशल ने नगर पालिका से बाबा साहब  की प्रतिमा के समीप लाइट की व्यवस्था करने की मांग उठाई है तो वहीं स्थानीय सभासद प्रतिनिधि संजय खत्री ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव दिया गया है जल्द ही पूरे पार्क में हाई मास्क लाइट व पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिसका कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक-दो दिनों में ही बाबा साहब की प्रतिमा के समीप भी लाइट की व्यवस्था कर दी जाएगी।