शराब ठेके को खोलने के विरोध में केंद्रीय मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

 डोईवाला - शराब के ठेके को विस्थापित में ना खोले जाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों ने वरिष्ठ भाजपा नेता संजय चमोली के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से की मुलाकात।


कहा शांत वादियों में शराब ठेके के खुलने से माहौल होगा खराब।

अठूर वाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष करतार सिंह नेगी, दिनेश तोपवाल, पूर्व प्रधान अठूर वाला पुरुषोत्तम डोभाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल के साथ तमाम महिलाओ ने क्षेत्र के सांसद और केंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से शिकायत की कि आबकारी अधिकारी रानी पोखरी के शराब ठेके को विस्थापित क्षेत्र में शिफ्ट करने पर तुले हुए हैं जबकि ग्रामीण इस ठेके के विरोध में पिछले आठ दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन प्रशासन ग्रामीणों की मांग को अनदेखा कर रहे है।

एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री निशंक ने तत्काल देहरादून के डीएम और आबकारी अधिकारी को इस ठेके को विस्थापित क्षेत्र में ना खोलने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री निशंक के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंत्री का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।

भाजपा नेता संजय चमोली, सचिन चमोली, सागर मनवाल, विजय लक्ष्मी राणा, नीमा सकलानी के साथ तमाम लोगों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और समस्या का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करनें पर धन्यवाद दिया।