दिग्गजों की मध्यस्थता के बाद रुकी शराब ठेके के स्थानांतरण की प्रक्रिया

डोईवाला - रानीपोखरी शराब के ठेके को अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र में स्थानांतरण के विरोध में पिछले कई दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन  आज दिग्गजों की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया।



 आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कैंडल मार्च द्वारा ग्रामीणों की ओर से शराब ठेके का विरोध किया जा रहा था कल रात के ग्रामीणों के कैंडल मार्च में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए सरकार पर शिक्षा स्वास्थ्य की बजाए शराब और खनन पर ध्यान देने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा था 


पूर्व मंत्री के इस आंदोलन में सक्रिय होने व कांग्रेस को इस आंदोलन का राजनीतिक फायदा ना मिले


 इसको लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी सक्रिय हुए और उन्होंने क्षेत्रीय विधायकों पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर इस समस्या के समाधान की मांग की तो 

वही आज प्रातः स्थानीय भाजपाइयों के प्रतिनिधिमंडल के साथ संघर्ष समिति के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिस पर उनके द्वारा आबकारी  विभाग के अधिकारियों को ठेका स्थानांतरण न करने के लिए कहा गया।


 जिसके बाद आज उपजिलाधिकारी डोईवाला के निर्देश पर मौके पर पहुंच कर डोईवाला तहसील के नायब तहसीलदार रूप सिंह ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि शराब के ठेके को अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र में स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।



 तो वहीं कुछ देर बाद आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा में मौके पर जाकर ग्रामीणों को कहा गया कि यहां कोई शराब का ठेका स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है बरहाल कारण कुछ भी रहा हो नगर शराब ठेके के स्थानांतरण की प्रक्रिया रुक जाने  से अठुरवाला  संघर्ष समिति के  जन आंदोलन की जीत हुई समिति द्वारा समर्थन देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि यह किसी एक राजनीतिक दल का संघर्ष नहीं सभी को मिलजुलकर संघर्ष था और सभी ने इसमें अपनी सहभागिता जताकर इस आंदोलन को सफल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया  है आश्वासन के बाद अब धरना समाप्त कर दिया गया है धरना समाप्ति के दौरान मुख्य रूप से दिनेश तोपवाल बादल सजवान करतार नेगी सभासद ईश्वर रोथान

गोपाल सजवान , भाजपा अध्यक्ष विनय कंडवाल युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप नेगी संदीप नेगी दिनेश सजवान मकान सिंह शैलेंद्र सजवान राकेश आशीष सिरा देवी

बसंती देवी आशा अनीता गुड्डी देवी कमला सजवान

पूनम मनीष यादव सागर मनवाल,मोहित उनियाल

सभासद राजेश भट्ट , हिमांशु राणा आदि मौजूद रहे