करोड़ों का राजस्व देने वाला लच्छीवाला पर्यटक स्थल कर रहा उद्घाटन का इंतजार।

डोईवाला


डोईवाला क्षेत्र के लच्छीवाला में स्थित वन क्षेत्र में आने वाला  महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल  लच्छीवाला पिछले  कई माह से बंद है जिस कारण पर्यटक को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है साथ ही करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाला यह पर्यटक स्थल बंद होने से राजस्व का भी नुकसान वन विभाग को उठाना पड़ रहा है।



 आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था जिसमें लच्छीवाला पर्यटक स्थल भी एक था लेकिन कोविड नियंत्रण में होने के बाद जब सभी संस्थान व पर्यटक स्थल खोल दिए गए।



 लेकिन लच्छीवाला पर्यटक स्थल में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर  वन विभाग द्वारा लगभग साढे चार करोड़ रुपए से इस पार्क का सौंदर्य करण किया गया सौंदर्य करण का कार्य पूरा होने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका उद्घाटन संभावित 11 मार्च को करने वाले थे लेकिन 18 मार्च को होने वाले 4 वर्ष के कार्यक्रम के मद्देनजर यह स्थगित किया गया 18 मार्च को इस कार्यक्रम को करने की तैयारी थी लेकिन मुख्यमंत्री पद से हटने से वह उस दिन भी नहीं हो पाया इसके बाद नए मुखिया से इसके उद्घाटन की तैयारी की जाने लगी और 26 या 27 मार्च के आसपास इसकी उद्घाटन की तैयारी की जाने लगी लेकिन मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण फिर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और अभी तक कोई नई तिथि इसमें तय नहीं हो पाई है जबकि करोड़ों रुपए से  तैयार यह पर्यटक स्थल सिर्फ उद्घाटन का इंतजार कर रहा है इस पर्यटक स्थल से अंतिम वर्ष में 3 करोड रुपए का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ था यदि यह पर्यटक स्थल खोल दिया जाता है तो जहां पर्यटन का लुत्फ लेने वाले पर्यटकों को यह पर्यटक स्थल लुभाने का काम करेगा तो वही करोड़ों का राजस्व भी सरकार के खाते में आएगा अब देखना यह है कि वन विभाग इसके उद्घाटन में अभी और कितना इंतजार करता है क्योंकि जितनी देर इसके उद्घाटन में होगी उतना नुकसान राजस्व का बढ़ता जाएगा।



तो महीने इसके उद्घाटन में हो रही राजनीति को देखते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह पर्यटक स्थल प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों के पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है लेकिन भाजपा सरकार द्वारा राजनीति चमकाने के उद्देश्य से अभी तक इसे नहीं खोला गया है उन्होंने मांग की कि इस पर्यटक स्थल से कई स्थानीय बेरोजगारों को भी रोजगार मिलता है जो इसके बंद होने से नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि जल्द इस पर्यटक स्थल को नहीं खोला गया तो कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी।