डोईवाला-
आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ।
आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तराखंड सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मारखम ग्रांट ग्रामसभा की लगभग 2 करोड़ 22 लाख की विभिन्न योजनाओ का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय खेरी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय गुरुद्वारे में मत्था टेका जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाऊ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब का सौन्दर्य करण व निर्माण कार्य, सीसी रोड, कब्रिस्तान चारदीवारी, सामुदायिक भवन, बारातघर,हैंडपंप आदि का शिलान्यास का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों , अन्य सामाजिक कार्य में अपनी सेवाएं दे रहे ग्रामीणों को को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा डोईवाला क्षेत्र की जनता का हमेशा ध्यान रखते हुए यहां के विकास कार्यों को गति दी गई है जिसके बदले यहां की जनता ने भी उन्हें बराबर सहयोग और प्यार दिया है जिसके वह हमेशा आभारी रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसानों के लिए गैर द्वारा किसानों के लिए गैरसैंण बजट सत्र में ही गन्ने के भुगतान की व्यवस्था कर दी थी जिससे कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के विकास कार्यों को गिनाया वह कहा कि इनके द्वारा किए गए कार्य डोईवाला ही नहीं पूरे प्रदेश में दिख रहे हैं ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाऊ ने अल्पसंख्यक विभाग द्वारा किए जा रहे डोईवाला क्षेत्र के विकास कार्यों को गिनाया उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जितनी विकास योजनाएं इस क्षेत्र को दी है उतनी आज तक डोईवाला को कभी नहीं मिली उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा माजरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व ओएसडी धीरेंद्र पवार राजपाल सिंह रावत खेमचंद पाल भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर विक्रम सिंह नेगी मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत जरनैल सिंह गगनदीप सिंह नगर अध्यक्ष विनय कंडवाल महामंत्री पंकज शर्मा सभासद रोहित छेत्री युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप नेगी जेटली हिमांशु राणा पूनम चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ग्राम प्रधान मारखम ग्रांट अमरजीत कौर प्रताप सिंह बिष्ट गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सुरेंद्र सिंह खालसा जसविंदर सिंह चंदन जायसवाल सत्येंद्र चौधरी अवतार सिंह राकेश लोधी आदि सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे