बाबा साहब की जयंती पर कांग्रेस ने किया नमन

 डोईवाला - देश भर में आज बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 130वी जयंती  धूम धाम से मनाई जा रही है जिस कड़ी में डोईवाला के  धर्मुचक में अम्बेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया । आपको बता दे कि देशभर में आज संविधान के निर्माता बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. 31 मार्च 1990 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई. हर साल उनकी जयंती को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है.




14 अप्रैल 1891 में जन्मे बाबा साहेब की इस साल 130वीं जयंती मनाई जा रही है. आपको बता दें, डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के दिन सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।




 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनका मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार भेदभाव ना हो. उन्होंने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण आंदोलनों में भी हिस्सा लिया. एक दलित परिवार से आने वाले बीआर अंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं लेकिन कभी किसी कमजोर का साथ नहीं छोड़ा. यही वजह है कि वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उन्हें आज भी उतने ही आदर और सम्मान के साथ याद किया जाता है।


किसान नेेता सुरेन्द्र  खालसा ने कहा कि बाबा साहब की देश के साथ -साथ विदेशों में भी  जन्म जयंती को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन बाबासाहेब के कामों के बारे में लोगों को बताया जाता है. इतना ही नहीं, जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में वयाप्त बुराइयों को खत्म करने की भी अपील की जाती है।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरजीत सिंह भूपेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह अब्दुल कादिर जसवंत सिंह कमल इंद्रजीत सिंह सुनील दत्त रविंदर मोहित नेगी आदि मौजूद रहे।