डोईवाला- डोईवाला में शराब ठेकों का जमकर विरोध किया जा रहा है, रानीपोखरी से जॉलीग्रांट में खुलने जा रहे ठेके का विरोध भी स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। और उप जिला अधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को ज्ञापन सौंप जौलीग्रांट क्षेत्र में ठेका ना खोले जाने की मांग की गई।
इस दौरान युवा नेता करतार नेगी , विनय कंडवाल ने कहा कि विरोध होने के बावजूद भी आबकारी विभाग पूरी तरह से मोन है, जबकि ग्रामीण युवा एवं महिलाएं दिन-रात ठेके के विरोध में आंदोलनरत हैं लेकिन अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली है।
सभासद ईश्वर रौथान, संदीप नेगी, राजेश भट्ट ने कहा कि ठेका खुलने से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी, ओर सामाजिक व धार्मिक माहौल भी खराब होगा। साथ ही स्थानीय महिलाओं व छात्राओं का निकलना भी दूभर होगा। जिसका सभी क्षेत्रीय लोग ओर जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता आशीष बिल्जवाण ने मांग की कि जन आंदोलन को देखते हुए शराब ठेके को स्थानांतरण करने से रोक देना चाहिए क्योंकि यह शराब का ठेका रानीपोखरी के नाम से स्वीकृत है जबकि इसे डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में खोला जा रहा है जो कि पूर्ण रूप से गलत है।