पेयजल का दुरुपयोग करने वालो पर कार्यवाही की तैयारी में जल संस्थान

 डोईवाला

 पिछले कुछ माह में है बरसात कम होने के कारण इस बार कई क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा सकता है क्योंकि बरसात ना होने की वजह से पानी का जलस्तर काफी घटा है जिस कारण अभी अप्रैल माह में ही कई  क्षेत्रों में  पेयजल किल्लत सामने आने लगी है जिन क्षेत्रों में सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ट्यूबवेल ओवरहेड टैंक तैयार कर दिए गए हैं उन क्षेत्रों में तो फिलहाल राहत है लेकिन जिन क्षेत्रों में अभी भी पुराने ढर्रे पर ही पेयजल व्यवस्था चल रही है उन क्षेत्रों को इस बार गर्मियों में पेयजल संकट झेलना पड़ सकता है ।


तो वही पेयजल का उपयोग सिंचाई व भवन निर्माण में होने के कारण भी  पीने योग्य पानी की काफी कमी देखने को मिल रही है । तो वही जल संस्थान द्वारा पेयजल को अवैध निर्माण व सिंचाई में उपयोग करने के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी  है। 

अधिक जानकारी देते हुए उत्तराखंड जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता विनोद असवाल  ने बताया कि ग्रीष्म काल में पेयजल के घटते जलस्तर को देखते हुए अब विभाग  अवैध भवन निर्माण व सिंचाई में पेय जल का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर अधिकतम 5 से 10 हज़ार का जुर्माना एवं उसका कनेक्शन रद्द करने की कार्यवाही जल संस्थान करेगा। कनेक्शन रद्द होने के बाद ग्रीष्मकालीन अवधि के बाद ही उसका कनेक्शन पुनः जोड़ा जा सकेगा।

 इसलिए उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि जल संस्थान को ऐसी कार्यवाही न करनी पड़े इसके लिए उपभोक्ता ग्रीष्म काल में पेयजल  का दुरुपयोग ना करें जिससे सभी को पेयजल की आपूर्ति की जा सके क्योंकि कुछ लोगों के पेयजल के दुरुपयोग के कारण काफी लोगों को पीने के लिए भी पानी की दिक्कतें झेलनी पड़ती है ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने  से जल संस्थान पीछे नहीं हटेगा। इसके लिए जलसंस्थान द्वारा बीच-बीच में चेकिंग अभियान के द्वारा भी क्षेत्रों में नजर रखी जाएगी जिसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।


साथ ही उन्होंने डोईवाला में तीन वाटर एटीएम मशीन लगने की भी बात कही उन्होंने बताया कि इन वाटर एटीएम मशीन के द्वारा आम जनता को सस्ता व शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा जिसके लिए जगह चिन्हित कर पेयजल कनेक्शन लगाने का कार्य जारी है इस माह में ही तीनों वाटर एटीएम मशीन अपना कार्य प्रारंभ कर देंगी।