सिंचाई के पानी के लिए जिलाधिकारी से मिले किसान

डोईवाला- 

कालूवाला व जौलीग्रांट के सैकड़ों किसानों ने आज जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव और अधिशासी अभियंता से मिलकर कालूवाला से निकलने वाली सिंचाई विभाग की सरकारी नहर के मार्च महीने से ही सूख  जाने की वजह से पंद्रह सौ बीघा भूमि को बचाने की गुहार लगाई।



 आज गन्ना विकास सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में किसान आज सुबह 11:00 बजे जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय में पहुंचे और डीएम से कहा कि पंद्रह सौ बीघा भूमि बचाने के लिए फौरी तौर पर सिंचाई की व्यवस्था करवाई जाए। जिसमें नहर के हेड पर कटवाल बनाकर पानी लिफ्ट किया जाए साथ ही ट्यूबेल की व्यवस्था की जाए और 4 महीनों में किसान की फसल का जो नुकसान हो रहा है उसका मुआवजा दिया जाए और तब तक फसलों का सिंचारा ना लिया जाए जब तक सिंचाई की व्यवस्था ना हो जाए।



 जिला अधिकारी देहरादून द्वारा दूरभाष पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से बात कर तुरंत कार्रवाई करने को कहा  जिसके बाद सभी किसान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दून कैनाल से मिले। अधिकारियों द्वारा मौके पर ही किसानों को आश्वासन दिया गया कि कल दिनांक 13 तारीख को किसानों के साथ नहर का मौके पर निरीक्षण कर समाधान ढूंढेंगे। इस मौके पर किसानों में मुख्य रूप से जोगिंदर पाल, फतेह सिंह नेगी, सुधीर रावत, जय प्रकाश पाल, नानक चंद पाल, युवक मंगल दल अध्यक्ष आशीष मनवाल सुशांत सिंधवाल, राधेश्याम वर्मा, देवेंद्र सिंधवाल, गोपाल पाल, सत्यनारायण बलूनी,राजेंद्र पाल, नरेंद्र पवार,  कमलेश,  धन सिंह सोलंकी, राहुल पुंडीर आदि उपस्थित थे।