कोविड मरीजो के तीमारदारों की मदद को आगे आयी डोईवाला ट्रक यूनियन

 डोईवाला- इस कोरोना  महामारी के लिए जहां मरीज के अपने भी साथ छोड़ दे रहे हैं ऐसी महामारी में कुछ समाजसेवी व राजनीतिक प्रतिनिधि अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं और कोरोना मरीजों एवं उनके परिवार के लोगों का ख्याल रख रहे हैं जो कि वाकई काबिले तारीफ है ।


ऐसा ही ताजा एक मामले में आज डोईवाला शेड़ हॉस्पिटल में चल रहे कॉविड सेंटर मैं मरीजों के परिजनों को हो रही दिक्कत को देखते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजवीर_खत्री व एडवोकेट सुनील_कुमार द्वारा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं ट्रक यूनियन के अध्यक्ष गौरव चौधरी को बताया जिस पर उनके द्वारा डोईवाला ट्रक यूनियन के अध्यक्ष होने के नाते मरीजों के परिजनों को आराम करने के लिए डोईवाला ट्रक यूनियन का हॉल  तत्काल रुप से खोल दिया गया है और उनके द्वारा उनको यह भी आश्वासन दिया गया है कोई भी मरीजों का परिजन हमसे संपर्क कर सकता है उनको किसी भी तरह की ना सोने की ना खाने की चिंता करने की जरूरत है हम लोग उनके साथ हैं जो भी समस्या हो हमें अवगत कराएं और अपने मरीज का ख्याल रखें । साथ ही गौरव चौधरी ने गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान #गुरदीप_सिंह  का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारे में रखी है और उन्होंने भी हर मदद का आश्वासन दिया है।

 गौरव चौधरी ने बताया कि इस महामारी के खिलाफ हमें मिलकर लड़ाई नहीं होगी इस से पीड़ित व्यक्ति  का हौसला बढ़ाकर हमें उसे इस लड़ाई को जीतने में उसकी मदद करनी है ना कि उसका बहिष्कार कर उसकी हिम्मत को तोड़ने का काम करना चाहिए हर किसी को किसी न किसी रूप में कोरोना मरीजों की मदद करनी चाहिए।