डोईवाला
सरकार द्वारा सभी राशन कार्डों में कोरोना महामारी को देखते हुए खाद्यान्न की वृद्धि की है जिसका वितरण आजकल किया जा रहा है राशन विक्रेताओं द्वारा सही प्रकार से राशन का वितरण करवाने एवं उपभोक्ताओं को पूर्ण रूप से राशन प्राप्त हो इसको लेकर आज पूर्ति विभाग द्वारा राशन की दुकानों पर निरीक्षण अभियान चलाया गया जिसको लेकर डोईवाला प्रेमनगर कुडकावाला हंसुवाला भानियावाला आदि क्षेत्रों में राशन की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर बिक्री व स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई व मौके पर मौजूद राशन का मिलान किया गया तो वही खाद्यान्न ले रहे उपभोक्ताओं से भी जानकारी प्राप्त की गई।
आपको बता दें कि आज शासन के निर्देशों के बाद कोविड लॉकडाउन में कई दिनों से बंद राशन की दुकान खोली गई थी जिस पर आज डोईवाला पूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने अपने क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा हालांकि निरीक्षण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई और सभी जगह पर राशन सही प्रकार से वितरण होता हुआ पाया गया है।
पूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने बताया कि आज के निरीक्षण के दौरान सभी दुकानें खुली मिली वह संतोषजनक राशन वितरण किया जा रहा था आगे भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे जिससे कि उपभोक्ताओं को सही समय पर सही मात्रा में खाद्यान्न मिल पाए उन्होंने बताया कि पूर्ति विभाग का ध्येय है कि सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा खाद्यान्न सही समय पर उचित रूप से उपलब्ध हो जाए जिससे कि इस कोरोना महामारी में उन्हें राहत मिल पाए इसी के साथ उन्होंने राशन विक्रेताओं को भी इस कोरोना महामारी से बचाव करते हुए मास्क व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया व उन्हें सावधानी बरतते हुए ही राशन वितरण करने की सलाह दी है।