डोईवाला- लच्छीवाला से हंसुवाला, कुडकावाला डेस वाला इत्यादि गांव में जाने वाली सिंचाई नहर में नगर क्षेत्र की मीट की दुकान से मुर्गो इत्यादि के काटने के बाद फेंके जाने वाली गंदगी को सिंचाई नहर में डाले जाने से स्थानीय किसानों में भारी नाराजगी है।
किसान नेता महंगा सिंह का कहना है कि किसानों की लगातार उपेक्षा की जा रही है किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है लगातार सिंचाई नहर को प्रदूषित किया जा रहा है लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कि किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है तो वहीं किसानों के खेतों में भी यह गंदगी पहुंच रही है जिससे कि किसानों में भी बीमारी का खतरा बना हुआ है इस कोरोना महामारी के बुरे दौर में भी किसान लगातार अपने खेतों में काम कर रहा है व देश को अन्न उगा कर दे रहा है उसके बावजूद भी किसानों की उपेक्षा की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर जल्दी स्थिति ना सुधरी तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे।
वहीं दूसरी ओर मीट की दुकानों द्वारा नहर में गंदगी फेंके जाने की शिकायत पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मीट व्यवसायियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए उनके लाइसेंस रद्द करने तक की चेतावनी दे डाली है उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएंगी नगर पालिका को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका प्रतिबद्ध है कोई भी मेरी विक्रेता यदि इस प्रकार की हरकतें करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने से नगर पालिका प्रशासन पीछे नहीं हटेगा उन्होंने कहा कि इस वक्त कोरोना महामारी में नगर पालिका के कर्मचारियों पर सैनिटाइजेशन साफ-सफाई से लेकर अन्य कार्यों का भी भारी दबाव है लेकिन किसानों की समस्या को देखते हुए इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई अमल में ली जाए जाएगी इस संबंध में पूर्व में भी मीट विक्रेताओं को नोटिस दिए जा चुके हैं।