पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि ,बांटा राशन।

डोईवाला- पूर्व प्रधानमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस के नेता स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तो वही उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब जरूरतमंदों को कच्चा खाद्यान्न भी वितरण किया गया इसी के साथ कांग्रेश उनकी पुण्यतिथि के तहत आज से कई कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रही है जिसमें मुख्य रुप से कल से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा



 कांग्रेश जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में रक्तदान की कमियों को देखते हुए कल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा इसी के साथ ही सुदूरवर्ती गांव में रह रहे जरूरतमंद गरीबों को भी खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के अध्यक्ष गौरव चौधरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री नगर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भारत भूषण कौशल  नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व प्रदेश सचिव सागर मनवाल महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष आरती वर्मा अंकित सोलंकी  नगर कोषाध्यक्ष नवनीत प्रजापति आदि मौजूद रहे।