डोईवाला - कोविड- 19 महामारी की रोकथाम जहां कई लोग आमजन की सेवा करने में लगे हुए हैं तो वहीं उनकी मदद भी कर रहे हैं इसी बीच वन विभाग ने भी पहल करते हुए 1 क्षेत्रों में रहने वाले वन गुर्जरों की मदद को हाथ बढ़ाएं हैं जहां वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में भी आर्थिक मदद के रूप में सर्वाधिक धनराशि वन मंत्री द्वारा प्रदान की गई ।
तो वहीं अब लच्छीवाला रेंज में भी वन रेंजर घनानंद उनियाल के नेतृत्व में वन क्षेत्र में रहने वाले वन गुर्जरों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनको कच्चा राशन मास्क सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया गया जिससे कि इस महामारी की रोकथाम की जा सके साथ ही उनको कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु भी जागरूक किया गया वन विभाग की पहल से वन गुर्जरों ने भी वन क्षेत्राधिकारी का आभार व्यक्त किया है
आपको बता दे कि लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत डी एफ ओ देहरादून के निर्देशन में वन गुर्जरो को रासन ,सेनिटाइजर मास्क आदि का वितरण घनानन्द उनियाल वन क्षेत्राधिकारी लच्छिवाला द्वारा अपने समस्त सटाफ के साथ किया गया , वन गूजरों को कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु उपाय भी सुझाए गये। राशन वितरण के समय वन विभाग से वन क्षेत्राधिकारी घनानन्द उनियाल,के एल नौटियाल, चण्डी उनियाल, सागर, अशोक ,मुकेश सजवान, ईश्वर सिंह, प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।