डोईवाला- जन सेवा- ईश्वर सेवा की मुहिम को सार्थक रूप से साकार कर युवा नेता गौरव सिंह कोविड के दौर में भी दिन -रात एक कर डोईवाला विधानसभा के हर क्षेत्र तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं अभी तक वह विभिन्न गांव में जरूरतमंदों को सहायता पहुंचा चुके हैं।
इस कोविड के दौर में जहां अपने भी अपनों को मदद करने से कतरा रहे हैं वही गौरव सिंह लगातार कोविड की खतरनाक लहर के बीच भी जनसेवा का कार्य कर रहे हैं ।इसी कड़ी में आज भी डोईवाला विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा कालूवाला और बक्सर वाला में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह के सहयोग से लोगों को राशन सामग्री वितरित की। खास बात यह रही कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए लोगो को एक जगह एकत्र ना कर जरूरतमंदों के घर घर जाकर राशन पहुंचाया गया ।
साथ में सहयोग देने के लिए कालूवाला के पूर्व प्रधान कुलदीप शाही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित नेगी कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत सिंह जिला महामंत्री जसवंत सिंह ब्लॉक महामंत्री सोनिका युवा नेता अजय रावत नवनीत प्रजापति सुनील कुमार भी सहयोग करने में साथ रहे।