ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए लगाए पेड़ पौधे=घन्नानंद उनियाल।

डोईवाला।


विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देहरादून वन प्रभाग की लछीवाला रेंज में रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल की देखरेख में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।


 इस अवसर पर लच्छीवाला वन क्षेत्र में मणि माई मंदिर के पास जंगल में फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।


 वन क्षेत्राधिकारी घन्ना नंद उनियाल ने कहा कि आजकल हमने देखा है कि कोरोना काल के चलते लोगों को बहुत ज्यादा ऑक्सीजन की परेशानी हुई है। लेकिन अगर सभी लोग मिलकर आज के दिन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अपने अपने घर और क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाएं और इनकी देखरेख करें, तो हमारा पर्यावरण एक बार फिर से हरा भरा होने के साथ ही ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा करेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र लच्छीवाला के तमाम वन कर्मी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डिप्टी रेंजर कन्हैया लाल, वन दरोगा चंडी उनियाल, छत्र पाल सिंह, प्रीतम सिंह, दीपेंद्र असवाल, अशोक, रुचि, वन बिट अधिकारी नरेंद्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, धर्म सिंह के साथ तमाम वन कर्मी मौजूद थे।