डोईवाला - हरिद्वार कुंभ 2021 में कोरोना जांच में हुई भारी गड़बड़ी को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में डोईवाला में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका साथ ही जोरदार नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने कुम्भ में फर्जी कोरोना जांच मामले के दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की।
गौरव चौधरी ने आरोप लगाया की कुंभ में बड़े स्तर पर कोरोना जांच के नाम पर घोटाला हुआ है जिसमें मेला अधिकारी समेत दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए और मामले की उच्च स्तरीय जांच वरिष्ठ रिटायर जज के माध्यम से करा कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ में ऐसी गड़बड़ियों से पूरे देश में उत्तराखंड की बदनामी हुई है सरकार को इस मामले में देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित नेगी व कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि उत्तराखंड के में कुंभ के समय में जब भी भाजपा की सरकार रही है तब तब कुंभ के आयोजन में गड़बड़ियां हुई हैं जिससे कि उत्तराखंड की छवि पूरे देश विदेश में बदनाम हो रही है जिस उत्तराखंड को देश विदेश में देव भूमि के नाम से जाना जाता है वहां इस तरह से धार्मिक आयोजनों में इतनी बड़ी गड़बड़ी होना शर्मनाक है और जिन लोगों ने ऐसी गड़बड़ी की है उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यह भी शर्मनाक बात है उन्होंने सरकार से मांग की कि तत्काल ऐसे दोषी अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जिससे आगे कोई ऐसी पुनरावृति न कर पाए।
पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह खत्री रंजीत सिंह बॉबी ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष व मोहित नेगी ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष नितिन पवार नवनीत प्रजापति सभासद प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह नागी ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस के अध्यक्ष भारत भूषण कौशल दीपक प्रजापति मनीष प्रजापति विमल गोला जसवंत सिंह महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष आरती वर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।