डोईवाला- वन विभाग और मातृभूमि सेवा संगठन के सहयोग से आज थानो रेंज क्षेत्र में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया व पर्यावरण संरक्षण हेतु युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
"मातृभूमि सेवा संगठन" के अध्यक्ष अमित कुकरेती ने कहा कि वन ही जीवन है इनकी रक्षा करना हर नागरिक का धर्म है हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए तभी हम आने वाली पीढ़ी को अच्छा वातावरण दे पाएंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली एवं शिक्षाविद जगदीश ग्रामीण ने कहा कि जिस तरह से कोविड-19 के समय प्रदेशवासियों को ऑक्सीजन की दिक्कतें झेलनी पड़ी साथ ही वातावरण भी लगातार बदलता जा रहा है और तापमान में वृद्धि बढ़ रही है अगर आने वाले समय में इन सब चीजों को रोकना है तो हम सभी को एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और अपने परिवार के सदस्य की तरह ही उन पेड़ों की देखभाल करनी चाहिए यदि हरियाली समाप्त हुई तो उसके परिणाम बेहद खतरनाक होंगे अगर हम अपने आने वाली पीढ़ी को अच्छा वातावरण ताजी हवा देना चाहते हैं तो हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना होगा।
आपको बता दे कि थानों रेंज में वन क्षेत्राधिकारी नत्थी लाल डोभाल के नेतृत्व में वन रेंज अंतर्गत भारी संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है तो वहीं वनों के संरक्षण के लिए भी बेहतर कार्य इस वन क्षेत्र में किया जा रहा है
वृक्षारोपण के अवसर पर अध्यक्ष अमित कुकरेती उपाध्यक्ष प्रमोद कोठारी महामंत्री सुमनदेव तिवाड़ी कोषाध्यक्ष महेश कोठारी सोशल मीडिया प्रभारी राहुल तिवाड़ी सक्रिय सदस्य जगवीर सिंह नेगी,पवन मनवाल विकास कोठारी अनुज तिवाड़ी, दुर्गा प्रसाद कोटनाला, गिरीश तिवाड़ी, विनोद सेमवाल आशीष उनियाल मनीष तिवाड़ी विकास रावत संदीप नेगी अशोक तिवाड़ी सुनील जोशी वीरेंद्र बर्त्वाल रमेश कोठारी महिपाल सिंह कृषाली, चंडी प्रसाद कोटनाला, आयुष थपलियाल, वनकर्मी माधव सिंह पंवार किरन नेगी अर्चना थपलियाल रुचि कोठारी, ज्योति कोठारी नीतू नेगी आयुषी तिवाड़ी अदिति शौर्य नेगी और संगठन के संरक्षक जगदीश ग्रामीण उपस्थित रहे।