भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे डोईवाला में हुए निर्माण कार्य - बिष्ट

 

 लच्छीवाला फ्लाईओवर मामले में कांग्रेस मुखर




डोईवाला-  लछीवाला  फ्लाईओवर  के संपर्क मार्गों में आ रही दरारों व पुस्ते टूटने की जांच  की जांच करने के संबंध में आज पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट व कांग्रेस नेता मोहित उनियाल के नेतृत्व मे डोईवाला तहसील में धरना प्रदर्शन करने के साथ डोईवाला तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।


पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बरसात में ही जगह जगह नई बनी सड़क के पुश्ते दरक रहे है जिसने सरकार के निर्माण कार्यो की पोल  खोल के रख दी है निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए दोषी अधिकारियों  इंजीनियरों  पर सरकार जांच करें इस तरह के घटिया निर्माण कार्यों से आज पूरे उत्तराखंड की बदनामी हो रही है निर्माण कार्यों में जमकर कमीशन खोरी की गई है ऐसे दोषियों को जेल में डाल कर उनसे सरकारी पैसे की वसूली की जानी चाहिए।



संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला फ्लाईओवर पर आवागमन कुछ महीने पहले ही सुचारू रूप से शुरू हुआ है । मगर कुछ ही समय मे इस फ्लाईओवर में जगह जगह दरार आ गई है,जिससे यह कमजोर हो रहा है । निर्माणाधीन कंपनी द्वारा अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आनन फानन में काम किया जा रहा है । दो दिन पूर्व ही बड़ासी फ्लाईओवर का एक कमजोर हिस्सा गिर गया था जिसमे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ।

कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि लच्छीवाला फ्लाईओवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जिस पर काफी ट्रैफिक है । यहाँ तक कि भानियावाला से लेकर लच्छीवाला तक कई जगह से सड़के धस रही है । भानियावाला में तो फ्लाईओवर के आस पास जल भराव की स्थिति की समस्या भी है । लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन भी क्षतिग्रस्त है । 


युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सैनी  ने कहा कि सरकार द्वारा जनता से टोल टैक्स वसूला जा रहा है,मगर राष्ट्रीय राजमार्ग व फ्लाईओवर की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है जो एक कानूनी अपराध है । अगर उचित समय पर ध्यान नही दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना हो सकती है । 

  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि इस फ्लाईओवर की स्वतंत्र एजेंसी द्वारा पूर्ण जांच करवाने के साथ अनियमितता पाय जाने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाए व जांच पूर्ण होने तक ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाए ताकि संभावित दुर्घटना से बचाव हो पाए । अगर जल्द ही इस संबंध में उचित कार्यवाई नही की गई तो डोईवाला की जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

प्रदर्शन करने वालो में कांग्रेस पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,पुर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर खत्री,डोईवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी,कांग्रेस कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह,पंचायत संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरवांण शास्त्री,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,डोईवाला किसान कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद बोरा,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष यादव,ब्लॉक कांग्रेस सचिव सुमित कुमार,डोईवाला एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ अली,भारत भूषण कौशल,पंचायत संगठन ब्लॉक अध्यक्ष शुभम काम्बोज,सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज त्यागी,डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष सतनाम सिंह,मधु थापा,बडोवाला ग्राम पंचायत सदस्य सोनिका ,करतार नेगी,सेवादल जिला उपाध्यक्ष अनीश कुरैशी,सेवादल नगर अध्यक्ष अखलाख साबरी,रणवीर सिंह,गोपाल शर्मा,जसवंत सिंह,अंकित सौलंकी,अमन बिष्ट,युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव आशिक अली,नीरज भंडारी,यशवंत नेगी,लक्ष्मी भारद्वाज,कमलेश साहनी,मीना भारद्वाज,उस्मान,संतोष दीक्षित,पँचायत संगठन जिला उपाध्यक्ष सुनील थपलियाल,अनुज कन्नौजिया,राहुल आर्य,रोहित नेगी,हर्षित उनियाल,साहिल अली आदि मौजूद रहे ।