डोईवाला।
एक तरफ सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए वैक्सीन लगवाने के डीएम के दिशा निर्देश पर सूचना विभाग डोईवाला के फील्ड पत्रकारों की सूची जारी करके डोईवाला के एसडीएम और डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजती है
लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब 18 साल से ऊपर के तमाम पत्रकारों को वैक्सीन नही लगी तो पत्रकारों ने डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान को एक ज्ञापन देकर वैक्सीन लगाने की मांग की साथ ही पत्रकारों ने कहा की अगर प्रशासन स्तर पर उपेक्षा हुई तो मजबूर होकर पत्रकारों को चिकित्सालय परिसर में धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा।
पत्रकारों के द्वारा वैक्सीन के लिए धरना देने की बात कहने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया।
जिसके बाद एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने तत्काल डोईवाला के चिकित्सा प्रभारी डॉ केएस भंडारी को 18 साल से ऊपर के पत्रकारों को वैक्सीन लगाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए और कहा की वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रमुखता के साथ पत्रकारों का टीकाकरण किया जाए।
आज डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ केएस भंडारी ने 18 साल से ऊपर के सभी पत्रकारों को बुलाकर उनसे वार्ता की और कहा की सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही सभी का वैक्सिनेशन का काम किया जा रहा है लेकिन 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वर्तमान में वैक्सीन कम प्राप्त होने के कारण समस्या आ रही है लेकिन पत्रकारों को वैक्सीन लगाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।
चिकित्सा अधिकारी से वार्ता करने वालों में पत्रकार राजकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महेंद्र चौहान, जावेद, आसिफ़, पारस गुप्ता, संजय राठौर, चमन कौशल, भरत सिंह आदि मौजूद थे।